पूर्व पार्षद ने कलेक्ट्रेट के गेट पर दिया धरना

तहसीलदार पर भ्रष्ट होने का आरोप भी लगाया…

पूर्व पार्षद ने कलेक्ट्रेट के गेट पर दिया धरना

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट के गेट पर पूर्व पार्षद बृजेश गुप्ता एक आवेदक की नजूल एनओसी को लेकर धरने पर बैठ गए। पार्षद का आरोप है कि मुरार तहसीलदार नवनीत शर्मा नजूल एनओसी नहीं दे रहे हैं, उन्होंने तहसीलदार पर भ्रष्ट होने का आरोप भी लगाया है। दोपहर 12 बजे से लेकर करीब तीन घंटे तक वे धरने पर बैठे रहे। 

इसके बाद मुरार एसडीएम पुष्पा पुषाम ने उन्हें बुलवाया और शिकायत समझी। पूर्व पार्षद व आवेदक को जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया गया। शिकायत में बताया गया कि आवेदक की मां रश्मि जैन की 1957 की रजिस्ट्री है और शंभू नाथ की बगीची मे संपत्ति है। नजूल एनओसी के लिए आवेदन किया था और आरआइ ने अनुशंसा की, लेकिन तहसीलदार ने आपत्ति लगा दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments