सेंवढ़ा विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विधायक निधि से दिए 32 लाख रुपए

कोरोना काल में घनश्याम सिंह ने जिले की…

सेंवढ़ा विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विधायक निधि से दिए 32 लाख रुपए 

दतिया। जिले की सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह ने कोरोना काल में जिले के नागरिकों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विधायक निधि से 32 लाख रुपए  की अनुसंसा की हैं। विधायक घनश्याम सिंह ने बताया कि कोरोना काल में जिले में आक्सीजन व रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी के कारण लोगों को समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है। 

समस्या गंभीर हैं, पर लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी हैं। मैंने पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के समय लोगों के त्वरित उपचार के लिए 15 लाख रुपए विधायक निधि से दिए थे। इस बार 32 लाख रुपए कोरोना महामारी से निपटने के लिए आक्सीजन, रेमेडिसिवर इंजेक्शन एवं एंबुलेंस के लिए दिए हैं।

सेवड़ा के लिए -

  • 15.5 लाख रुपए की लागत  3 क्यूबिक मीटर का ऑक्सीजन जनरेटर जो हवा से ओक्सीजन बनायेगा। लगभग 20 मरीजों को पाईप लाइन द्वारा ऑक्सीजन मिलेगी, मरीजों की जान बचेगी। 
  • 5 लीटर के 3 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 2 लाख रुपए 
  • रेमन्डेसिवर इंजेक्शन 1 लाख रुपये 
  • समुदाय स्वास्थ्य केंद्र इन्दरगढ़ के लिए 
  • 5 लीटर के 3 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 2 लाख रुपए
  • रेमन्डेसिवर इंजेक्शन 1 लाख रुपए

दतिया के लिए -

  • 1 एम्बुलेंस 8 लाख रुपए 
  • जिला अस्पताल दतिया के लिए रेमन्डेसिवर इंजेक्शन 2 लाख रुपए। 

विधायक श्री सिंह ने कहा कि - जिला चिकित्सालय दतिया में विकास का बहुत ढिंढोरा पीटा गया जबकि हकीकत यह है कि जिला अस्पताल के पास स्वयं की एक भी एंबुलेंस नहीं है। केवल एक रोगी कल्याण,समिति की एंबुलेंस है और बाकी की प्राइवेट एंबुलेंस से हैं जो मनमाने रुपए मांगते हैं जिससे मरीजों को बहुत दिक्कत झेलनी पड़ती है।

Comments