बाजार में लगातार खुल रही दुकानों पर SDM और तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही

सूचना मिलते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप…

बाजार में लगातार खुल रही दुकानों पर SDM और तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही

डबरा। बाजार में लगातार खुल रही दुकानों पर SDM प्रदीप शर्मा और तहसीलदार रामनिवास सिकरवार की बड़ी कार्यवाही। रेलवे ब्रिज के नीचे बिद्या मार्किट जवाहर गंज स्तिथ गुरुनानक मार्किट, सहित सात दुकानो को किया सील। 

जनता कर्फ्यू के बाद भी बाजार में दुकाने खोलकर भीड़ एकत्रित करने वाले दुकानदारो पर हुई कार्यवाही।कार्रवाई की सूचना मिलते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप दुकाने बंद कर घर भागे दुकानदार। बाहर से बंद दुकानो के प्रशानिक अमले ने शटर उठाए तो काम करते हुए मिले दुकानदार तो SDM ने समझाईश देकर छोड़ा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments