अवैध शराब की फैक्टरी से 18 लाख का माल हुआ जब्त

शराब माफिया पर हुई कार्रवाई…

अवैध शराब की फैक्टरी से 18 लाख का माल हुआ जब्त

ग्वालियर। काेराेना कर्फ्यू के कारण जहां शराब दुकानें बंद हैं तो वहीं कंजर एवं माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर खपा रहे हैं। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के निर्देश पर मोहनपुर स्थित कंजरों के डेरे पर छापामार कार्रवाई की। यहां से 30 हजार लीटर गुड़ लहान एवं 40 लीटर हाथ भट्टी अवैध शराब जब्त की गई। 

इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है। साथ ही 15 ड्रम ,दो जलती हुई भट्टियां भी मिलीं हैं। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायम किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों टन लकड़ी भी मिली है जिसे वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। 

बरामद लकड़ी की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। उधर, डबरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर एवं भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार के साथ आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर पांच मामले दर्ज किए। इस कार्रवाई में 155 लीटर हाथ भट्टी शराब, 7 हजार किलो गुड़ लहान जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 3. 70 लाख रुपए अांकी गई।

Comments