भारत विकास परिषद ने अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

समपर्ण शाखा ने मनाया शहीदी दिवस...

भारत विकास परिषद ने अमर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि  

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण व राष्ट्रगान परिवार ने आज 23 मार्च को सुबह ठीक 8 बजकर 30 मिनिट पर राष्ट्रगान के बाद शहीदे आजम भगतसिंह राजगुरू व सुखदेव जी को शहीद दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रगान प्रभारी गिरीश अग्रवाल जी ने बताया कि आज इस अवसर पर हमें आशीष देने श्रीकृष्णायन गोरक्षा आश्रम हरिद्वार के पूज्य संत ऋषभदेवानन्द जी महाराज पधारे,व ग्वालियर अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य जी ,मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा जी एवम आर एस एस के माननीय ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता जी ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। 

आगे अपने सम्बोधन में उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी ने बताया कि अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा जी व माननीय ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता जी का सम्मान संतश्री के करकमलों द्वारा किया गया व स्मृतिचिन्ह एवम मोतियों की माला से सम्मान राष्ट्रगान सयोंजक अरविंद दूदावत जी अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी व प्रांतीय संघठन मंत्री व संस्थापक संजय धवन जी के द्वारा किया गया। 

संतश्री ने राष्ट्र के नाम 2 मिनिट कार्यक्रम को जिसमे नियमित रास्ट्र गान ठीक साढ़े आठ बजे सुबह होता है को राष्ट्रीयता के लिए एक शुभ कदम बताया,अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य जी ने इस तरह के कार्यक्रम शहीद दिवस पर आयोजित करने को भारत विकास परिषद को साधुवाद दिया , डॉ मनीष शर्मा जी ने शाखा समर्पण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रंशसा की।माननीय ग्वालियर संघचालक विजय गुप्ता जी ने भारत विकास परिषद द्वारा हमेशा देश भक्ति व राष्ट्रियता के लिए कार्यक्रम किये जाते रहते हैं इसके लिए भारत विकास परिषद के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। 

अरविंद दूदावत जी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में व इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। सजंय धवन जी ने भारत विकास परिषद के द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी विस्तृत में दी। यहां सम्मानित होने वालों को हमारे सचिव प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा एक एक पौधा प्रदान किया गया उनके इस काम के लिए अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी ने प्रदीप जी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। आभार प्रदशर्न अरविंद दूदावत जी के द्वारा किया गया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे जी ने दी।

Comments