JCI OS के पदाधिकारी आज लेंगे शपथ

होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि…

जेसीआई ओस के पदाधिकारी आज लेंगे शपथ 

मंगलवार को एक होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जेसीआई ग्वालियर ओस के नेशनल एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट कविता सोनी जी,अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा डॉ. अमर पाठक, शिरीष गुप्ता, नरेंद्र गुर्जर, अबध गुप्ता, मोनिका मित्तल आदि ने रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई ओस की सालाना होने वाली सपथ ग्रहण एवं अवार्ड सरेमिनी 03 मार्च को सायंकाल 7 बजे होने जा रही है।

 यह शपथ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला मोर्चा BJP की महामंत्री पूजा कपिल मिश्रा एबं विशिष्ट अथिति प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली के श्रीबासु होंगे। वार्ता के दौरान जेसीआई ओस केडॉ. अमर पाठक, शिरीष गुप्ता, नरेंद्र गुर्जर, अबध गुप्ता, मोनिका मित्तल उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments