नगर की स्वच्छता व सुंदरता के लिए किए जा रहे हैं नवाचार

गंदी दीवारों को सजा संवार कर…

नगर की स्वच्छता व सुंदरता के लिए किए जा रहे हैं नवाचार

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जा रहे हैं जिसके तहत विभिन्न अनुपयोगी चीजों से सुलभ शौचालयों व कचरा ठियों को सुंदर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदी दीवारों को सजा संवार कर सुंदर किया जा रहा हैं। नगर निगम के विभिन्न वार्डों व क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर अपने अपने क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सभी वार्ड माॅन्ीटर व क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रातः 6 बजे से क्षेत्र में घूमकर स्वच्छता की माॅनीटरिंग कर रहे हैं तथा पूरा शहर साफ, स्वच्छ व संुदर रहे, इसके लिए सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 

निगम के इस अभियान को शहर के आमनागरिकों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा सभी रहवासी भी अपने अपने क्षेत्र को साफ, स्वच्छ व सबसे सुंदर बनाने के लिए निगम के अभियान में सहभागिता कर रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय 20 के अंतर्गत वार्ड 53 में वार्ड माॅनीटर सतेन्द्रसोलंकी एवं स्वच्छता निरीक्षक रामचंद धौलपुरिया द्वारा मुर्गीफार्म रोड पर सुलभ शौचालय के सामने संुदर से डस्टबीन रखवाए गए तथा कचरे ठिए को साफ कराकर वहां गमला लगवाया गया और आमजनों की जानकारी के लिए बैनर भी लगाया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य वार्डों व सार्वजनिक शौचालयों व अन्य स्थानों को पुराने टायरों व अन्य अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर संुदर गमले इत्यादि बनाकर लगाए जा रहे हैं तथा दीवारों को भी सुंदर चित्रों से सजाया जा रहा हैं।

Comments