G NEWS 24 : मुंबई के गोरेगांव में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत !

सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर मिली सूचना...

मुंबई के गोरेगांव में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत !


मुंबई। शहर के गोरेगांव इलाके में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यहां तड़के तीन बजे एक मकान में आग लगी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। हालांकि दमकल विभाग का वाहन जब तक मौके पर पहुंचा, तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि इस आग में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे। अधिकारियों के मुताबिक आग भूतल और पहली मंजिल पर बिजली के तार और घरेलू सामान तक ही सीमित थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह मुंबई के गोरेगांव इलाके में आग लगने का मामला सामने आया। यहां भगत सिंह नगर में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रभावित एक मंजिला इमारत राजाराम लेन में स्थित है। मुंबई फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक ही सीमित थी। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पा लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बिजली की सप्लाई काट दी। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के बाद तीन लोगों को घर के अंदर से बाहर निकाला गया, जो काफी ज्यादा झुलस गए थे। आनन-फानन में तीनों को ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें "मृत घोषित" कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हर्षदा पावस्कर (19), कुशल पावस्कर (12) और संजोग पावस्कर (48) के रूप में हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments