प्रदेश के कई जिलों में कोरोना अभी भी तीव्र गति से बढ़ रहा : कार्तिकेयन

 क्रायसेस मैनेजमेन्ट की बैठक संपन्न…

प्रदेश के कई जिलों में कोरोना अभी भी तीव्र गति से बढ़ रहा : कार्तिकेयन

मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है, इससे बचने के लिये मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। यह जरूर है कि मुरैना में कोविड के कैस नहीं है, किन्तु मध्यप्रदेश के कई जिले ऐसे है, जहां कोरोना अभी भी तीव्र गति से बढ़ रहा है। इससे बचने के लिये हम सभी को एतिहात बरतनी होगी और 1 मार्च से 60 वर्ष पूर्ण करने वाले लोंगो को वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये उन्हें प्रेरित करना होगा। इसके अलावा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति है, जो गंभीर बीमारियों से ग्रेसित है, उनको डाॅक्टर के प्रमाणपत्र के आधार पर मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर टीका लगवायें। 



कोविड का टीका सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर लगाये जाने की योजना है। प्रथम सप्ताह यह टीका जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों में लगाया जायेगा। द्वितीय सप्ताह में सभी शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों का भी शामिल किया गया है। तृतीय सप्ताह में जिले के सभी शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शामिल किया गया है और चतुर्थ सप्ताह में ऐसे सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र को शामिल किया गया है, जहां सीएचओ पदस्थ है। 

टीका आयु वर्ग के निम्न दो प्रकार से लगवा सकते है, जिसमें प्रथम इस आयु वर्ग के व्यक्ति स्वयं पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण स्थल पर आकर टीका लगवा सकते है, द्वितीय इस आयु वर्ग के व्यक्ति सीधे टीकाकरण स्थल पर अपने आधार कार्ड एवं कोई फोटो आईडी पहचान पत्र के साथ आकर टीका लगवा सकते है। इस आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका लगवाये जाने हेतु पाॅलिंग बूथ की तरह एक टीकाकरण स्थल पर 4 से 5 पाॅलिंग बूथ जैसे स्थान तैयार कर टीकाकरण का कार्य संचालित किया जायेगा। जिससे टीकाकरण में परेशानी न आये। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, शिवमंगल सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, स्वास्थ्य, पीएचई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Comments