विभागीय योजनाओं में अधिकारी कोताई न बरतें : कलेक्टर

अधिकारी जिले की ग्रेडिंग बढ़ायें…

विभागीय योजनाओं में अधिकारी कोताई न बरतें : कलेक्टर

मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि अधिकारी जिले की ग्रेडिंग बढ़ायें, मुझे प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अच्छी प्रोग्रेस चाहिये, जिस विभाग द्वारा जहां भी लापरवाही पाई जायेंगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, एलकेे पांडे, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। 

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने समीक्षा में पाया कि आयुष्मान भारत कार्ड बनने से व्यक्ति को 5 लाख रूपये तक की अच्छे हाॅस्पीटल में ईलाज मुक्त मिलता है, इसके लिये जिले में 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने थे, जिनमें मात्र 4 लाख 40 हजार 429 कार्ड बनाये गये है। इस कार्य में गति लायें। कलेक्टर ने प्रसव की समीक्षा की। जिसमें पिछले सप्ताह 241 डिलेवरी होना बताया गया। कलेक्टर ने कहा कि एक भी गर्भपात नहीं होना चाहिये, इससे भू्रण परीक्षण पर पूर्णतः अंकुश लगना चाहिये। कलेक्टर ने कुपोषण के संबंध में समीक्षा की। जिसमें जिले के 12 बच्चे ऐसे पाये गये, जिनका पिछले दिनों से वजन नहीं बढ़ रहा है। 

उनके लिये मेडिकल ट्रीटमेन्ट देने की बात कही। कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों की समीक्षा की। जिसमें 344 में से मात्र 253 आंगनवाड़ी भवन बनाये गये है, जिसमें पोरसा जनपद सीईओ द्वारा 7 आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य में रूचि नहीं दिखाने पर जनपद सीईओ पोरसा रामपाल करजरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने रोजगार मेला की समीक्षा की। जिसमें इस माह 550 लोंगो को रोजगार देने की बात कलेक्टर ने कही।

Comments