परिवारों को टूटने से बचाना है परामर्श केन्द्र का मुख्य उद्देश्य : SP

पुलिस द्वारा कराये गये कठिन समझौतो के उपरांत...

परिवारों को टूटने से बचाना है परामर्श केन्द्र का मुख्य उद्देश्य  : SP

ग्वालियर। दिनांक 13.02.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में एक सम्मान समारोह को आयोजन किया गया। इस समारोह में ऐसे जोड़ो को सम्मानित किया गया जो पुलिस द्वारा कराये गये कठिन समझौतो के उपरांत खुशहाल जीवन निर्वाह कर रहे है। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के साथ अति. पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व सुमन गुर्जर, नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया व परिवार परामर्श केन्द्र के परामर्शदात्रीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कार्यालय में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में परामर्श हेतु प्रतिदिन आने वाले परिवारों को पुलिस के परामर्शदात्रियों द्वारा धैर्यपूर्वक सुना जाकर उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाता है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आज ऐसे 08 जोड़ो को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया जिनका रिश्ता परिवार परामर्श केन्द्र में आने से पूर्व खत्म होने की कगार पर था परन्तु पुलिस व परिवार परामर्श केन्द्र के परामर्शदात्रियों ने ऐसे प्रकरणों में अपनी सूझबूझ द्वारा कराये गये कठिन समझौतो की वजय से ये परिवार टूटने से बच गये और आज वे सभी जोड़े अपने निजी जीवन में हंसी खुशी रह रहे है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने बताया कि परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा ग्वालियर के एक कपड़ा व्यापारी दंपत्ती के बीच 11 वर्षो से चल रहे आपसी विवाद को परामर्श के जरिये सुलझाया। पुलिस द्वारा दिये गये परामर्श के उपरांत दोनों दंपत्त्ति आज खुशहाल जीवन निवार्ह कर रहे है। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने परिवार परामर्श केन्द्र के परामर्शदात्रियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्वालियर जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे परामर्श केन्द्रों में आने वाले परिवारों में 65 प्रतिशत परिवार इस परिवार परामर्श केन्द्र में आने के उपरांत खुशहाल जिंदगी जी रहे है। उन्होने कहा कि हमारा इस समारोह को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों तक अपनी बात पहुंचाना है जो कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करके परिवार विच्छेद जैसी स्थिति में आ जाते है उनको धैर्य के साथ अपनी समस्याओं को सुलझा कर हंसी खुशी जीवन निर्वाह करना चाहिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि पुलिस इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किये जाते रहेंगे।

Comments