वार्डनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ चलाया यातायात सुधार अभियान

सेमिनार में आये सुझावों को अमल करने हेतु...

वार्डनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ चलाया यातायात सुधार अभियान

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर युथ सोसाइटी द्वारा आयोजित परिवहन यातायात सेमिनार में आये सुझावों को अमल करने हेतु आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वसल के नेतृत्व में आज नवगठित वार्डन एवं क्षेत्रीय व्यापारियों , टी आई इंदरगंज शैलेन्द्र भार्गव एवं पुलिस बल के साथ ज्येन्दरगंज ,इंदरगंज चौराहा,ओल्ड हाइकोर्ट क्षेत्र पैदल घूमकर यातायात व्यवस्थित करने की मुहिम चलाई गई। 

प्रेस को जानकारी देते हुए संस्था अध्य्क्ष संजय कठल ने बताया आज इस मुहिम के दौरान व्यापारियों को सड़क खाली रखने, पार्किंग व्यवस्था सही करने की समझाईस दे। इस दौरान दीपक अग्रवाल, जयंत शर्मा , साकेत आनंद, मनोज चौरसिया, मोहन अग्रवाल, अरुण प्रधान,सुनील गोयल,नरेश बत्रा, अमित कुकरेजा,धीरज गोयल,श्याम अप्पा,मनीष बांदिल,अंशुमान अग्रवाल  साथ मे उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments