ग्वालियर के विकास के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करूंगा : तोमर

शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने...

ग्वालियर के विकास के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा करूंगा : तोमर

ग्वालियर | ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्यातिथ्य में आज ‘चेम्बर भवन’ में ग्वालियर के विकास पर चर्चा का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्वालियर के विकास पर चर्चा के आयोजन के लिए मैं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रति आभार व्यक्त करता हूं| आपने कहा कि चेम्बर जिस प्रकार व्यापार-उद्योग एवं ग्वालियर के विकास के लिए कार्य करता है| इसके लिए मैं चेम्बर का स्वागत करनचा हूं| आपने इस अवसर पर चेम्बर-अध्यक्ष विजय गोयल का बुके देकर स्वागत किया| आपने कहा शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाना हम सबका प्रथम लक्ष्य होना चाहिए| मैं चेम्बर से आग्रह करता हूं कि चेम्बर इसकी अगवानी करे| शहर का वातावरण हमारे माता-पिता व भविष्य की पीढी के लिए अनुकूल बनाने का हम सबका उत्तरदायित्व है| 

जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से भारत को मुक्त करने का संकल्प लिया था, उसी प्रकार हमें सबको सकारात्मक भाव से ग्वालियर के विकास का संकल्प लेना चाहिए| हम सकारात्मक भाव से आगे बढेंगे तो निश्चित ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे| आपने कहा कि जब सफाई में इंदौर नंबर-१ बन सकता है, तो हम भी बन सकते हैं| आपने कहा कि विकास पर चर्चा हर माह टेबिल पर होना चाहिए| शहर में हम चर्चा का वातारण बनायें, मैं आपके बीच उपस्थित होने को तत्पर हूं| मै एक सेवक के रूप में ग्वालियर के विकास के लिए आपके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा| आपने कहा कि आगामी बैठक चेम्बर भवन में आप सबके बीच प्रशासनिक अधिकारियों से करूंगा और जो समस्याएं उनका मौके पर निराकरण कराने का प्रयास होगा| 

चेम्बर में प्रतिमाह १५ तारीख को शिविर लगाने की आपने घोषणा की साथ ही, आश्वस्त किया कि प्रथम शिविर में मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा| आपने कहा कि अकारण आंकलित खपत स्वीकार नहीं की जाएगी, इस पर मैं सख्त कार्यवाही करूंगा| आपने बताया कि फूलबाग में १०० करोड़ की लागत से १३२केव्हीए का सब-स्टेशन शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है, इसके प्रारंभ होने पर शहर के घरों के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइन से भी शहरवासियों को निजात मिलेगी| स्वर्ण रेखा नाले पर एलिवेटेड रोड शीघ्र बनना प्रारंभ होगी| जेल रोड के निर्माण  में पानी व सीवर लाइन डाले जाने के कारण विलंब हुआ है, इसे जल्दी ही बनाना प्रारंभ कराया जायेगा| सागरताल चौराहा सहित सभी विद्युत सब स्टेशनों पर विद्युत बिल जमा कराने की व्यवस्था कराने के आदेश आपके द्बारा महाप्रबंधक शहर वृत्त विनोद कटारे को चर्चा के दौरान ही दिये गये | 

साथ ही, आपने कहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री जी मेले का उद्घाटन करने शहर आ रहे हैं| आपके द्बारा जो बिन्दु शासन स्तर के मेरे समक्ष उठाये गये हैं, उन पर माननीय मुख्यमंत्री जी चर्चा कर, निराकरण कराया जायेगा | चर्चा के प्रारंभ में अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री बनने के बाद माननीय प्रद्युम्न सिंह तोमर जी आज हमारे बीच पधारे हैं| मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं| माननीय मंत्री जी इतने सहज हैं कि वह हमें अहसास नहीं होने देते कि वह प्रदेश सरकार के मंत्री हैं| हम सबसे बड़े ही सहज भाव से मिलते हैं| आपने कहा कि ग्वालियर में एक बदलाव आ रहा है और इस बदलाव को आप किस तरह चाहते हैं,उसी पर आज इस चर्चा का आयोजन किया गया है| आपने मंत्री महोदय से विद्युत बिल को आसान बनाने का आग्रह किया|

Comments