पेट्रोल बचाएं पर्यावरण को स्वच्छ रखें : ऊर्जा मंत्री

भारत पैट्रोलियम द्वारा ‘सक्षम’ अभियान के अंतर्गत...

पेट्रोल बचाएं पर्यावरण को स्वच्छ रखें : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर।भारत पैट्रोलियम द्वारा  ‘सक्षम’ अभियान पीसीआरए के अंतर्गत कृषोत्सव (किसान मेला) का आयोजन तिरुपति फिल्लिंग स्टेशन (भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पम्प), मालनपुर पर किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन  मुख्य अथिति  प्रद्युम्न सिंह तोमर जी (ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार) द्वारा आसमान मे गुब्बारे छोड़ कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा “हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा” का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों का जितना कम से कम हो सके उपयोग करें और पेट्रोल बचाएं साथ ही किसानो के विकास पर ज़ोर दिया। 

कार्यक्रम मे भारत पैट्रोलियम की ओर से टेरिटरी मैनेजर सौरभ जैन, टेरिटरी कोरडीनेटर नवीन कुमार एवं सेल्स ऑफिसर शशांक राजमिस्त्री उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे किसानो को जागरूक एवं शिक्षित करने के लिए विभिन्न वर्क शॉप का आयोजन किया जाएगा एवं कृषि से संबन्धित पंद्रह से ज्यादा स्टाल लगाए गए , जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग (सीधा प्रसारण) पैट्रोलियम मंत्रालय मे की गयी । 

कार्यक्रम मे लिंक हॉस्पिटल हैल्थ कैंप,सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी,एनएफ़एल द्वारा खाद/उर्वरक की जानकारी,ग्वालियर सबमरसिबल द्वारा सौर्य ऊर्जा का इस्तेमाल, बोरिंग एवं सॉइल टेस्टिंग, महिंद्रा लोडिंग गाड़ी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फ़ाइनेंस, फिनो पेमेंट बैंक, भारत पैट्रोलियम एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मोबाइल पेट्रोल पम्प की जानकारी, पेट्रोल पम्प पर शुद्धता एवं माप की जानकारी, किसानी मे इस्तेमाल होने वाला लुब्रिकेंट ऑइल आदि स्टॉल लगाए गए। कृषोत्सव मे लगभग 500 किसानो ने भाग लिया, जिन्हे मास्क, टी-शर्ट, केप एवं भोजन दिया गया। पेट्रोल पम्प के संचालक  योगेंद्र भदोरिया ने मेले मे हाय सभी किसानो का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Comments