आज होगा ग्वालियर मेला का शुभारंभ

श्रीमन्त सिंधिया के प्रयास रंग लाए...

आज होगा ग्वालियर मेला का शुभारंभ

ग्वालियर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का विधिवत भव्य शुभारंभ समारोह कल रविवार, 07 फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। यह जानकारी श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी एवं सचिव महेश मुदगल ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मप्र के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  मंत्री ओपीएस भदौरिया, सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 

श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी एवं सचिव महेश मुदगल ने सभी मेला व्यापारियों एवं ग्वालियरवासियों की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति ह्दय से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल के झंझावात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भागीरथी प्रयासों से ही ग्वालियर व्यापार मेला का विधिवत शुभारंभ सुनिश्चित संभव हुआ है। 

श्रीमन्त सिंधिया पहले ही दिन से इस बात के लिए सतत प्रयत्नशील रहे कि ग्वालियर मेला का शुभारंभ समय पर हो तथा ग्वालियर मेला के निर्विध्न आयोजन की परंपरा में कोई बाधा नहीं आए, तमाम अवरोध आए लेकिन श्रीमन्त सिंधिया के प्रयास रंग लाए और ग्वालियर मेला का आयोजन कल होने जा रहा है। महेंद्र भदकारिया व अनिल पुनियानी,महेश मुदगल,उमेश उप्पल,कल्ली पंडित,बब्बन सेंगर,r s भदौरिया, सुरेश हरियाणी,अनुज सिंह,रिंकू कैनने कहा कि श्रीमन्त सिंधिया इसी प्रकार ग्वालियर के सभी व्यापारियों व ग्वालियरवासियों के हितों की रक्षा करते रहेंगे। ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने ग्वालियर मेला का आयोजन तय कराने के लिए व्यापारी संगठन कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के प्रति भी तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

Comments