कलेक्ट्रेट में नए अंदाज में हुई जन-सुनवाई...

नए अंदाज में हुई कलेक्ट्रेट में जन-सुनवाई...

कुर्सियों पर बैठे फरियादी और कलेक्टर ने सामने खड़े होकर सुनी समस्यायें

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नए अंदाज में जन-सुनवाई हुई। अपनी-अपनी समस्या लेकर आए फरियादी स्व. टी.धर्माराव सभागार में हो रही जन-सुनवाई में कुर्सियों पर बैठे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हर फरियादी के पास पहुँचकर एक – एक कर सभी की कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदन भी लिए। 

इस बार की जन-सुनवाई में लगभग 200 फरियादी पहुँचे थे। सभी फरियादियों की समस्यायें सुनने एवं आवेदन लेने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपे। साथ ही निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण निश्चित समय-सीमा के भीतर करें।

जन-सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई में आए फरियादियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की।

Comments