आज शहर में हो सकता है ब्लैक आउट !

बिजली कंपनी के निजीकरण के खिलाफ...

आज शहर में हो सकता है ब्लैक आउट !

ग्वालियर। बिजली कंपनी का निजीकरण के लिए जाने के खिलाफ अब विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी एक मंच पर आ चुके है। इनका साफ अल्टीमेटम है कि अब जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा कल बुधवार को काम से अलग रहने की चेतावनी के बाद हालात बिगड़ सकते है और शहर में ब्लैक आउट होने की आशंका बढ़ गई है। कल के रोज अगर कहीं कोई फॉल्ट होता है या किसी अन्य कारण से बिजली अवरोध के हालात बनते है तो फिर कोई भी बिजली सुधारने नहीं जाएगा। ऐसे में बिना लाइट के ही रहना पड़ सकता है। वहीं यदि इनके द्वारा काम नहीं किया गया तो ब्लैक आउट की पूरी संभावना है।  इसलिए सावधान हो जाएं। संगठनों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि उनकी चेतावनी के बावजूद सरकार ने तो चर्चा की पहल की है न ही अपने निर्णय को खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसे में आंदोलन करना उनकी मजबूरी है और पुरजोर वरोध जारी रखेंगे।

Comments