पुलिस ने गुम हुई 90 बालिकाओं को 25 दिन के अन्दर ढूंढ़ा

‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत...

पुलिस ने गुम हुई 90 बालिकाओं को 25 दिन के अन्दर ढूंढ़ा

ग्वालियर। ग्वालियर जिले मेेें गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के मार्गदर्शन में ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया गया। इस अभियान के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले से गायब हुई गुम बालिकाओं में से 90 बालिकाओं को ढूंढ़ निकाला गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा वर्ष 2013 से 2021 तक गुम हुई 90 बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब की गई इन बालिकाओं में 15 बालिकाएं माह जनवरी 2021 में ही गुम हुई थी। जिनको ग्वालियर पुलिस द्वारा सकुशल दस्तायाब किया जाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस अभियान के दौरान ग्वालियर जिले में पुलिस की टीम बनाकर उनकों गुम बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा गया था। 

ग्वालियर पुलिस की उक्त टीमों द्वारा शैल्टर होम्स, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चैराहों, धार्मिक स्थलों आदि के आसपास घूमने वाले लावारिस बच्चों की जांच की गई, पुलिस द्वारा ऐसे बच्चों से बातचीत कर उनके माता-पिता के बारे में जानकारी ली साथ  ही उनके फोटो, वीडियो आदि लेकर उन्हे उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई के साथ मिलकर इस प्रकार के अभियान निरन्तर जारी रखे जाएंगे। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 06 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ग्वालियर जिले के अलग-अलग थानों में गुमशुदा बालिकाओं की तलाश हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ नामक अभियान शुरू किया गया था। 

इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर में थाना कम्पू-06, थाना झांसीरोड-02, थाना मुरार-04, थाना थाटीपुर-05, थाना कोतवाली-03, थाना पड़ाव-02, थाना ग्वालियर-07, थाना विश्वविद्यालय-05, थाना महाराजपुरा-08, थाना जनकगंज-09, थाना हजीरा-03, थाना बहोड़ापुर-04, थाना माधोगंज-02, थाना गिरवाई-02, थाना पुरानी छावनी-01, थाना सिरोल-02, थाना तिघरा-01 देहात में थाना पिछोर-02, थाना चीनोर-02, थाना डबरा-06, थाना करहिया-03, थाना बेहट-01, थाना भितरवार-01, थाना डबरा देहात-02, थाना गिजोर्रा-01, थाना आंतरी-01, थाना बिलौआ-01, भंवरपुरा-02, थाना मोहना-01 कुल 90 बालिकाओं को खोजा गया है।

Comments