चेम्बर भवन में विद्युत शिविर का आयोजन 18 को

ऊर्जा मंत्री के मुख्यातिथ्य में...

चेम्बर भवन में विद्युत शिविर का आयोजन 18 को

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री माननीय प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्यातिथ्य में ‘चेम्बर भवन’ में दिनांक 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया है। MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि MPCCI द्बारा व्यापारी एवं उद्योगपतियों की विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में प्रत्येक माह की 15 तारीख को विद्युत शिविर का आयोजन किया जाता था। माननीय ऊर्जा मंत्री के विगत 6 फरवरी को चेम्बर आगमन पर प्रतिमाह विद्युत शिविर लगाने की मांग की गई थी। 

जिस पर माननीय ऊर्जा मंत्री जी द्बारा शिविर लगाने की घोषणा के साथ ही आश्वस्त किया था कि प्रथम शिविर में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे माननीय ऊर्जा मंत्री के मुख्यातिथ्य में गुरुवार 18 फरवरी,2021 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर प्रत्येक माह की १५ तारीख को चेम्बर भवन में नियमित रूप से आयोजित होगा। 15 तारीख को शासकीय अवकाश होने पर यह शिविर आगामी दिनांक को आयोजित किया जायेगा। MPCCI के पदाधिकारियों ने व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से शिविर में पधार कर, विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की है।

Comments