दीनदयाल नगर बनेगी सबसे साफ सुथरी कॉलोनी : निगम उपायुक्त

विकास समिति की बैठक में रहवासियों ने लिया संकल्प...

दीनदयाल नगर बनेगी सबसे साफ सुथरी कॉलोनी : निगम उपायुक्त

ग्वालियर। दीनदयाल नगर को इंदौर की तरह साफ सुथरा करने के लिए दीनदयाल नगर विकास समिति ने नगर निगम उपायुक्त एपीएस भदौरिया के साथ समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में साफ सफाई से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए तथा कॉलोनी के निवासियों द्वारा संकल्प लिया गया कि दीनदयाल नगर को शहर की सबसे साफ व स्वच्छ कॉलोनी बनाया जाएगा। दीनदयाल नगर के साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों को भी साफ सुथरा करने के लिए नगर निगम के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीडी मिश्रा ने की। बैठक में विशेष रूप से पूर्व निदेशक बीएसएफ डॉक्टर जी पी भटनागर, डॉक्टर हरिमोहन पुरोहित, डॉक्टर अरविंद मित्तल, ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर, किरण भदौरिया, जेसी कथूरिया, डॉक्टर एस एस तिवारी, डॉक्टर एन बी सिंह, डॉक्टर ओपी पालीवाल सहित अनेक रहवासी उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भदौरिया ने बताया कि दीनदयाल नगर ग्वालियर की श्रेष्ठ कॉलोनियों में शामिल है। इसके आसपास के क्षेत्रों के साथ मिलकर वार्ड नंबर 18 में सर्वाधिक बडा क्षेत्र है। निगम के लगातार प्रयासों के बावजूद भी कालोनी साफ व स्वच्छ नहीं हो पा रही है। इसलिए सभी रहवासी पूर्ण सहयोग कर बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास करें। जिससे यह शहर की सबसे साफ व स्वच्छ कॉलोनी बन सके। उन्होंने बताया कि दीनदयाल नगर में कचरा प्रबंधन हेतु गाड़ियों के 1 दिन छोड़कर एक दिन आने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण का स्थान वायु नगर, त्रिवेणी नगर ए सेक्टर, बी सेक्टर महाराजा कांपलेक्स का कचरा कलेक्शन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं प्रथम व तृतीय रविवार को प्रातः एवं सांयकाल संग्रहण किया जाएगा। 

इसके साथ ही डी सेक्टर, ई सेक्टर, राधा कृष्ण नगर, सजल रेस्टोरेंट्स एवं कुशवाहा मार्केट के पास का क्षेत्र का संग्रहण मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, द्वितीय व चतुर्थ रविवार को प्रातः एवं सांयकाल किया जाएगा। सेक्टर डीडी नगर, लखमीपुर, बिलोरी बिला, अनिल भाटिया परिसर, दंदरोआ आश्रम रोड पर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं प्रथम व तृतीय रविवार को प्रात एवं सांयकाल कचरा संग्रहण किया जाएगा। G  सेक्टर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं प्रथम व तृतीय रविवार को प्रातः एवं सांयकाल किया जायेगा तथा जी सेक्टर बीएसएफ कॉलोनी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को प्रात काल एवं सांयकाल कचरा संग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही आदित्यपुरम, आस्था नगर, वैष्णो पुरम, ग्रीनवुड स्कूल के पास का पूरे क्षेत्र मंे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार प्रथम व द्वितीय रविवार को प्रातः काल एवं सांयकाल कवर किया जाएगा। 

दीनदयाल नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कि इंदौर की तर्ज पर दीनदयाल नगर के निवासियों को जागरूक रहना चाहिए तथा कॉलोनी की साफ-सफाई कचरा प्रबंधन एवं सीवर समस्या के लिए गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीडी मिश्रा ने कहा कि दीनदयाल नगर हमारी कॉलोनी है, इसे साफ सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बीएसएफ के डायरेक्टर डॉ जीपी भटनागर ने कहा कि आज के युग में सफाई के महत्व को स्वीकार करना चाहिए तथा स्वयं आगे आकर इस व्यवस्था को ठीक करने में सबको सहयोग करना चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments