ऊर्जामंत्री ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के वाहनों को दिखाइ हरीझंडी

ग्वालियर बनेगा सबसे स्वच्छ शहर…

ऊर्जामंत्री ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के वाहनों को दिखाइ हरीझंडी

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 50 नए वाहन निगम द्वारा क्रय किए गए हैं। इन वाहनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएएफ मैदान में मुख्य कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न ंिसह तोमर द्वारा वाहनों का पूजन कर एवं हरी झंडी दिखाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए रवाना किया गया। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि निगम के बेडे में 50 नए वाहन जुडने से स्वच्छता के कार्य में तेजी आएगी। निगम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए यह नए वाहन आने से डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था और सुदृण हो सकेगी। शहर की डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था अच्छी होगी तो सडकों पर कचरा ही नहीं आएगा। इससे हमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी लाभ मिलेगा तथा हमारा ग्वालियर सबसे स्वच्छ शहर बनेगा। इसके लिए शहर के नागरिकों को भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

Comments