स्वयंसेवक कर्मचारी संघ ने 24 सूत्रीय मांगो को लेकर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों के ESIC के कार्ड बनाये जाने के आदेश...

स्वयंसेवक कर्मचारी संघ ने 24 सूत्रीय मांगो को लेकर निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश जिला ग्वालियर के द्वारा आज दिनांक को शांय 4:00 बालभवन पर श्रीमान आयुक्त महोदय जी को ज्ञापन दिया गया 24 सूत्रीय  आयुक्त महोदय जी के द्वारा ज्ञापन मे दी गई 24 सूत्रीय मांगो पर बिन्दूओ पर चर्चा की गई सभी कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 1 तारीख को देना आदेश जारी कर दिये गये है एंव समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ ईएसआई का पेसे के लिए आज कमेटी बनाई गई है।

स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र योगी एंव जिला अध्यक्ष जरदान सिंह नरवरिया के प्रयासों से आउटसोर्स कर्मचारियों की एक बहुत बडी मांग का तुरंत निराकरण आयुक्त महोदय जी के द्वारा किया गया एंव विनियमित कर्मचारियों के भी ईएसआई सी के कार्ड बनाये जाने के आदेश भी एक दो दिन में करने का आश्वासन दिया गया है। 

सफाई कर्मचारीयों की परीक्षा अवधि भी सामाप्त करने के आदेश भी करने का आश्वासन दिया गया है एंव जिन कर्मचारियों के सातवें वेतन का ऐरियरल के भी आदेश एंव समयमान वेतनमान का लाभ भी देने के आदेश एंव जेडओ प्राथा सामाप्त करने एंव सभी मांगों निराकरण सात दिवस मे करने का आश्वासन दिया गया है  संगठन की तरफ से मुख्य रूप उपस्थित विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश महामंत्री सुभाष गोडयाले प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप शर्मा प्रदेश प्रावक्ता रहीश खांन सभांगीय अध्यक्ष संभागीय सचिव लाखन सिंह पवन अग्रवाल सह सचिव मुकेश पाल ज़िला महामंत्री जेपी शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कालेकर प्र्रदेश मंत्री आदि।

Comments