CMHO ने एड्स जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोमवार को एड्स दिवस के अवसर पर…

CMHO ने एड्स जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

मुरैना। मुरैना जिले में सोमवार को एड्स दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डीटीओ डाॅ. बीएल मौर्य, बसंती बाजौरिया, मीडिया प्रभारी विनोद सिंह बघेल, एड्स प्रभारी हरपाल सिंह सेंगर, एनजीओ प्रभारी उपस्थित थे।

रैली में एनसीसी, स्काउट, एनजीओ, स्वयंसेवी, संगठन, नर्सिंग काॅलेज आदि ने भारी संख्या में भाग लिया। रैली में एड्स दिवस पर लोेगों ने जागरूकता हेतु रैली जिले के विभिन्न मार्गो से होकर जिला चिकित्सालय मुरैना पर समाप्त हुई। सीएमएचओ कार्यालय में एड्स विषय पर कार्यशाला का आयेाजन भी किया गया। 

जिसमें डाॅ. आरसी बांदिल, डाॅ. बीएल मौर्य ने एड्स विषय पर कार्यशाला में उपस्थित एनजीओ, स्वयंसेवी, संगठन नर्सिंग काॅलेज के सदस्यों को एड्स रोग एवं उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। तथा लोंगो को एड्स के रोग के प्रति नकारात्मक व्यवहार हो छोड़कर उनके साथ अच्छा व्यवहार कर जीवन जीने की जानकारी दी।

Comments