बिजौली पुलिस ने फरारी ईनामी बदमाष को किया गिरफ्तार

बदमाषांे की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान

बिजौली पुलिस ने फरारी ईनामी बदमाष को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में फरारी ईनामी बदमाषांे की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अतिपुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर एवं एसडीओपी बेहट रामनरेष पचैरी द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को फरारी ईनामी बदमाषांे की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

वरिष् अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 26.12.2020 को थाना प्रभारी बिजौली उनि. साधना सिंह कुषवाह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थाना बिजौली के अपराध क्र 170/20 धारा 323,294,308,325,34 ताहि में फरार बदमाषों को ग्राम सरसपुरा में देखा गया हैै। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बिजौली ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 02 बदमाषों को धरदबोचा। एक बदमाष की तलाषी लने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार बदमाषों मे से एक बदमाष की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments