क्राइम ब्रांच ने तस्करों को 50 किलो गॉजा सहित किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत…

क्राइम ब्रांच ने तस्करों को 50 किलो गॉजा सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित साँघी द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले बदमाशों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर एवं डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश सिंह तोमर तथा डीएसपी क्राईम विजय भदौरिया को अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा डीएसपी क्राईमध्यूनिवर्सिटी रत्नेश तोमर एवं डीएसपी क्राईम विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 14/12/2020 को क्राईम ब्रान्च ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक क्रेटा कार जिसमें कुछ व्याक्ति बैठे हुये है जो पनिहार तरफ से ग्वालियर की ओर आ रही है जिसमे अवैध गॉजा भरा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी क्राइम बांच निरी. दामोदर गुप्ता द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग करने के निर्देश दिये। क्राइम बांच की टीमों द्वारा शीतला माता मंदिर तिराहा पर चैकिंग प्रारम्भ कीए कुछ देर बाद बेला की बावडी तरफ से मुखबिर के बताये नम्बर की एक क्रेटा कार आती दिखी। 

उक्त वाहन को रोक कर चैक किया गया तो उसमे चार व्यक्ति बैठे दिखे। क्रेटा कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में चार सफेद प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिनको खोल कर देखा गया तो उसमे गॉजा भरा हुआ था। तौल कराने पर प्रत्येक बोरी में 12 किलो 500  ग्राम गॉजा पाया गया कुल 04 बोरियों में 50 किलो ग्राम गॉजा कीमती 05 लाख रूपये का जप्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने पर गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

Comments