श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाए: MPCCI

सिर्फ मेले के ऊपर निर्भर है हजारों व्यापारियों का रोजगार…

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला लगाया जाए: MPCCI

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को लिखा पत्र ग्वालियर १८ नवम्बर| माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला को शीघ्रातिशीघ्र लगाये जाने हेतु म.प्र. चेम्बर ऑफ कॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई ) द्बारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को पत्र प्रेषित किया गया है| 

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला, सिंधिया राजवंश द्बारा ११४ वर्ष पुराना व्यापार मेला है जो प्रतिवर्ष दिसंबर माह से प्रारंभ होकर फरवरी माह तक चलता है| जिसके अंदर लगभग २५०० छोटे-बड़े कारोबारी भाग लेते हैं और ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ म.प्र. के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग इसे देखने आते हैं|   मेले की भव्यता एवं गरिमा को बनाये रखने के लिए म.प्र. शासन द्बारा वर्ष २०१९ में ग्वालियर व्यापार मेला में बिकने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में ५० प्रतिशत की छूट भी दी थी| जिसकी वजह से ११०० करोड़ रूपये का कारोबार व्यापार मेला में हुआ था| 

इस मेले की तैयारियां माह अगस्त से ही प्रारंभ हो जाती हैं क्योंकि मेले में होने वाले कार्यों के लिए टेण्डर आदि होते हैं| वर्तमान में मार्च २०१९ से मेले का संचालक मण्डल भंग पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से यह सारे निर्णय नहीं लिये जा पा रहे हैं जबकि हजारों व्यापारियों का रोजगार सिर्फ मेले के ऊपर ही निर्भर रहता है| यह बात भी ठीक है कि कोरोना काल होने की वजह से बहुत भीड़ होने से बचाव के उपाय भी होने चाहिए जिससे लोगों की जान की रक्षा हो सके| इसके हल भी इसमें शामिल होना चाहिए| एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि एक उचित निर्णय मध्यप्रदेश शासन द्बारा शीघ्रातिशीघ्र लिया जावे ताकि हजारों लोगों के रोजगार का साधन श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला अपनी पूर्ण गरिमा के साथ लगाया जा सके|

Comments