आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है : तोमर

आज निकलेगी रैली…

आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है : तोमर

ग्वालियर। मैं आप लोगों का कल सेवक था आज हूं और रहूंगा। आप लोग जितने हाथ मेरे मजबूत करोगे उतनी मजबूती से सेवा कर सकंूगा। यह बात ग्वालियर 15 विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 32,33में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कही। उन्होंने क्षेत्र में विकास का वादा भी लोगों से किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह फलों से तोला। वहीं कई जगह फूलों की बरसा कर अपने प्रत्याशी का अभिवादन किया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से कहा कि मैं कोई आपके सामने वोट देने की शर्त नहीं रख रहा हूं। मैं हां इतना जरुर कहूंगा की आप लोगों का आशीर्वाद मेरी ताकत है और मुझे मजबूत बनाना चाहते है जिससे क्षेत्र का विकास और क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करना चाहते हो तो आप सभी का सपोरट चाहिए। आप लोग सपोर्ट करोगे उतने अधिक मजबूती से मैं आप लोगों की सेवा कर सकंूगा। लोगों ने एक मत होकर कमल के फूल पर मतदान करने का संकल्प लिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments