निष्पक्ष नहीं रहा निर्वाचन आयोग का काम : हेमंत कटारे

कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के साथ चुनाव आयोग पर साधा निशाना…

निष्पक्ष नहीं रहा निर्वाचन आयोग का काम : हेमंत कटारे

भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में मतदान खत्म होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा है. भिंड जिले से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने विरोधी दल बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अबकी बार निर्वाचन आयोग का काम निष्पक्ष नहीं रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कहा कि  सोंधा गांव में फायरिंग होने के आधे घंटे बाद पुलिस लेट पहुंची है. उन्हीं लोगों ने लिलोई गांव में ईवीएम तोड़ी है. बीजेपी के लोग मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को धमकाते रहे. मंत्री के समय के टीआई और एसआई की पोस्टिंग के कारण गुंडों को छूट दी गई. कांग्रेस नेता ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जमकर नंगा नाच हुई है, और लोकतंत्र की हत्या की गई है. 

बीजेपी पर बरसने के साथ कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. बीजेपी की सरकार उनपर दबाव बना रही है. वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

Comments