CM की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण…

CM की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 11 व 12 सितम्बर को ग्वालियर जिले की यात्रा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान विधानसभा क्षेत्र डबरा, ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत अलग-अलग आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह सह हितग्राही सम्मेलनों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इन कार्यक्रमों में करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये मंगलवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए और बरसात को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर पुख्ता व्यवस्थायें की जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हितग्राहियों के लिये पेयजल व शौचालय इत्यादि बुनियादी सुविधाओ की व्यवस्था की जाए। 

सभी कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी हितग्राही और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी फेस मास्क जरूर लगाएँ। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर हो जिससे लोग अपने वाहन पार्क करने के बाद सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँच सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा को तीनों कार्यक्रमों की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिये प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र डबरा में प्रस्तावित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह सह हितग्राही सम्मेलन की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जवाबदेही अपर कलेक्टर टी एन सिंह को सौंपी गई है। 

इसी तरह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपर कलेक्टर अशीष तिवारी एवं विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के कार्यक्रम की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य को दी गई है। ये सभी अपर कलेक्टर संबंधित एसडीएम के सहयोग से व्यवस्थाओं को मुकम्मल करेंगे। साथ ही लोक निर्माण, विद्युत वितरण कंपनी, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, डीपीसी, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड एवं कोविड-19 के इंसीडेंट कमाण्डर को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान का 11 सितम्बर को डबरा व ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र एवं 12 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, वन मण्डलाधिकारी अभिनव पल्लव, अपर कलेक्टरअशीष तिवारी, टी एन सिंह व रिंकेश वैश्य तथा स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह सहित सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments