शुक्रवार को ग्वालियर में मिले 218 नए संक्रमित

कुल संक्रमितों की संख्या 8941…

शुक्रवार को ग्वालियर में मिले 218 नए संक्रमित 

ग्वालियर । कोरोना ने लगातार 5वें दिन दोहरा शतक लगाया। शुक्रवार को आई आइसीएमआर की 788 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 218 नए संक्रमित मिले। इसमें 158 लोग जीआरएमसी की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। जेएएच में हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में 9 पॉजिटिव और जिला अस्पताल के रेपिड एंटीजन टेस्ट में 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 

निजी अस्पताल में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं प्राइवेट लैब में जांच कराने वाले 35 लोग संक्रमित निकले हैं। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 8941 हो गई है। यदि शहर में संक्रमण की यही दर रही तो अगले पांच दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार होगा। शहर में अब एक्टिव केस 2047 हैं।

शुक्रवार को संक्रमित मिलने वालों में उटीला के एसएसआइ, कैंसर अस्पताल का वार्ड बॉय चेतकपुरी का व्यापारी, किराना कारोबारी, जेएएच के 30 वर्षीय जूनियर डॉक्टर, बटालियन का 32 साल का जवान, रेस्टोरेंट संचालक आदि शामिल हैं। डबरा के एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिले हैं। 

शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी में इलाज के दौरान ग्वालियर के 70 वर्षीय बलवीर सिंह की मौत भी हो गई। शुक्रवार को संक्रमण की दर 27.66 प्रतिशत रही। इस तरह जांच कराने वाले 100 व्यक्तियों में से 27 लोग संक्रमित निकले। 218 संक्रमित मिलने के मुकाबले 248 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए। इस तरह अब तक कुल 6791 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Comments