सदस्यता ग्रहण विरोध में युवक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कोरोना काल में…

सदस्यता ग्रहण विरोध में युवक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कोरोना जैसी गंभीर महामारी प्रकोप के चलते जिला प्रशासन द्वारा जब सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक त्योहारों भगवान श्री गणेश महोत्सव, ताजिये, शादियां एवं शवयात्रा तक को सीमित संख्या में करने के कड़े नियम बना दिये गये हैं जिनका ग्वालियर की जनता सम्मान एवं शालीनता के साथ शासन के नियमों का जनहित में  पालन कर रही है। किंतु भाजपा द्वारा सत्ता के दंम्भ पर कल 22 अगस्त से 24 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय महासदस्यता अभियान के नाम पर ग्वालियर में शासन के नियमों का मनमाने ढंग से उलंघन कर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर कोरोना जैसी महामारी को ग्वालियर में फैलने का अवसर दिया जा रहा है और अफसोस कि बात है कि जिला प्रशासन सत्ता के दबाब में चुपचाप होकर मजबूरी में कार्यक्रम की अनुमति दे रहा है। 

जबकि हकीकत में तो सिंधिया जी को 7 दिनों के लिये होमाइसोलेशन में रहना चाहिये था क्योंकि विगत दिवस उज्जैन में हुऐ एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मोहन यादव जी कोरोना पोजेटिव हो गये हैं और सिंधिया जी उस कार्यक्रम में उनके साथ थे अतः नियमानुसार उन्हें तो होम कोरेन्टीन होना चाहिये था। अतः भाजपा के कोरोना को आमंत्रण देते इस जनविरोधी कार्यक्रम एवं जिला प्रशासन के दोहरे मापदंड के विरोध में कल रविवार दिनांक 23.08 2020 को प्रातः ठीक 10 बजे कांग्रेस फूलबाग रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई जी के समाधि स्थल पर शहर जिला कमेटी के तत्वाधान में  युवक कांग्रेस द्वारा धरना दिया जायेगा। 

अतः कांग्रेस पार्टी के समस्त विधायक, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के सभी कार्यकारी अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, आई.टी एवं सोशल मीडिया सेल, वादल, इंटक, एन.एस.यू.आई., ब्लाक्, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्षगण एवं सभी पदाधिकारीगण कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस पार्टी के सभी सक्रिय एवं साधारण सदस्यों से सादर आग्रह है कि कल रविवार  को प्रातः 10 बजे तक धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों सहित धरना स्थल पर आवश्यक रूप से पहुंचने का कष्ट करें।

Comments