जमीन पर बैठे ऊर्जा मंत्री बोले अच्छा लगता है

महाराज- शिवराज के इंतजार में थक कर…

जमीन पर बैठे ऊर्जा मंत्री बोले अच्छा लगता है


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत आज ग्वालियर विधानसभा से हुई। कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ जिसके चलते व्यवस्थाओं पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा था। इंतजार करते करते जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थक गए तो वे जमीन पर बैठ गए। मीडिया की नजर उन पर पड़ी तो वे कहने लगे, मुझे अच्छा लगता है, मैं तो सेवक हूँ मैं इस माटी को प्रणाम कर रहा हूँ। फूलबाग मैदान से शनिवार 22अगस्त को भाजपा ने अपने संभाग स्तरीय तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से आना था । 

तोमर और सिंधिया तो निर्धारित समय पर ग्वालियर विमानतल पर पहुँच गए लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। कारण बताया गया कि भोपाल में जोरदार बारिश हो रही थी जिसके कारण रन वे गीला था और विमान उड़ नहीं सकता था। जब बारिश थमी तब वे उड़कर ग्वालियर पहुंचे। इस बीच कार्यक्रम में बहुत देर हो गई थी। इंतजार करते करते करीब दो घंटे बीत चुके थे। अपनी विधानसभा का कार्यक्रम होने के कारण ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पिछले कई दिनों से मेहनत कर रहे थे। लिहाजा वे थकान मिटाने के लिए और महाराज शिवराज का इंतजार करते हुए थक कर जमीन पर बैठे गए।

अपने क्षेत्र में पेयजल एवं सीवर की समस्या पूरी ना होने तक चप्पल नहीं पहनने की शपथ लेने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने अपने हाथों से चप्पल पहना कर उनकी शपथ को तोड़ा ।
Reactions

Post a Comment

0 Comments