शहर के 17 चौराहों से गुजरेगा मुख्यमंत्री का काफिला

अगले तीन दिन तक शहर में रहेंगे माैजूद...

शहर के 17 चौराहों से गुजरेगा मुख्यमंत्री का काफिला

भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह के लिए शनिवार काे ग्वालियर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले तीन दिन शहर में माैजूद रहेंगे। इस दाैरान शहर के 17 चौराहाें से कई बार मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा। ऐसे में इन रास्तों पर जाम लगने की आशंका है। पुलिस अफसराें ने सीएम का काफिला गुजरने के पांच मिनट पहले ट्रैफिक रोकने की प्लानिंग की है। काफिला गुजरते ही ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे।

डीडी नगर, पानी की टंकी तिराहा, पिंटो पार्क, ब्रिगेडियर तिराहा, सात नंबर चौराहा, इंद्रमणि नगर, सूर्य नमस्कार तिराहा, महाराज गेट, एलएनआईपीई, आकाशवाणी तिराहा, मानसिंह प्रतिमा, एलआईसी तिराहा, मोतीमहल गेट, राजमाता चौराहा, विवेकानंद प्रतिमा, नाका चंद्रबदनी, विक्की फैक्ट्री चौराहा। इन चौराहों से मुख्यमंत्री का काफिला कई बार गुजरेगा।

फूलबाग: यहां आने वाले लोग अपनी गाड़ियां लक्ष्मीबाई समाधिस्थल के सामने मैदान, मानस भवन, प्रेस क्लब, चिड़ियाघर की पार्किंग में लगा सकेंगे।

एलएनआईपी: यहां आने वाले लोग अपने वाहन गेट नंबर-1 से अंदर पार्किंग कर सकेंगे।

मेला ग्राउंड: कुसुमाकर रंगमंच और फेसिलेशन सेंटर के पीछे मैदान में गाड़ियां लगाई जा सकेंगी।

वीनस वेंक्वेट: कार्यक्रम स्थल के पास मैदान में गाड़ियां लगाईं जाएंगी।

एसपी अमित सांघी ने बताया कि एसएएफ की तीन कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के जवान भी रहेंगे। इस तरह कुल करीब 1500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 17 सेक्टर में सुरक्षा और ट्रैफिक को बांटा है।

Comments