भोपाल और इंदौर में झमाझम बारिश से सड़कें हुई लबालब

मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट...

भोपाल और इंदौर में झमाझम बारिश से सड़कें हुई लबालब

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. कल यानी शुक्रवार को राजधानी इंदौर और भोपाल में भी झमाझम बारिश हुई. इससे राजधानी भोपाल और इंदौर में सड़कों पर पानी लग गया. कई जगहों पर नाले भी ओवरफ्लो हो गए और लोगों के घरों में पानी भर गया. 

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में आगामी 36 घंटे के दौरान इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान है और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की वजह से जान-माल की हानी न हो इसके लिए मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. झमाझम बारिश की वजह से भोपाल और इंदौर का मौसम सुहावना हो गया है. एक ओर लोग बारिश का लुत्फ घरों से बाहर निकल कर उठा रहे हैं. 

वहीं, राजधानी भोपाल में रातभर हुई तेज बारिश की वजह से कई कलोनियों और बस्तियों के घरों में पानी भर गया. जिसकी वजह से इन इलाकों की बिजली भी गुल हो गई. भोपाल में बारिश से प्रभावित लोगों की जानकारी जिला प्रशासन की तरफ से ली जा रही है और उनकी हरसंभव मदद भी की जा रही है.

Comments