मूलभूत सुविधाओं के लिए संभागीय आयुक्त को अशोक शर्मा ने दिया ज्ञापन

समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो…
मूलभूत सुविधाओं के लिए संभागीय आयुक्त को अशोक शर्मा ने दिया ज्ञापन

ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ फैली अव्यवस्थाओं जिसमें सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट एवं गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक शर्मा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ संभाग आयुक्त को ज्ञापन दिया l महासचिव अशोक शर्मा ने ज्ञापन में बताया है कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 15 में पड़ाव से हजीरा एवं चार शहर का नाका होते हुए मल गड़ा चौराहा सेवानगर से किला गेट चौराहा, हजीरा चौराहे से किला गेट बाबा कपूर होते हुए घास मंडी कोटेश्वर तक खुदी पड़ी l

सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र कराया जाए साथ ही कई वार्डों में सीवर लाइन एवं नए पेयजल कनेक्शन के नाम पर गली मोहल्ला में सड़क  खुदी पड़ी हुई है एवं शहर में स्ट्रीट लाइट अधिकांश स्थानों पर बंद पड़ी हुई हैl जिसकी वजह से रात्रि में अंधकार होने के कारण कई घटनाएं हो रही हैं l श्री शर्मा ने बताया है कि क्षेत्र के कई वार्डों में सीवर युक्त दूषित पानी आ रहा है जिससे बीमारी का लोगों में भय व्याप्त हैl क्षेत्र की जनता मूलभूत समस्याओं से वंचित हो रही है जिस कारण जनता में काफी आक्रोश है l 

ज्ञापन में बताया गया है कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो गांधीवादी तरीके से आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देते वक्त कांग्रेस महासचिव अशोक शर्मा के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ,मोहन माहेश्वरी ,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कृष्णराव दीक्षित ,एडवोकेट देशराज भार्गव ,भंवर सिंह राजपूत ,रोहित राजावत ,कुलदीप बाथम ,ओम प्रकाश दुबे ,अशोक बाथम  मदन गुप्ता  मुकेश गोस्वामी ,सतीश शर्मा  रामू शर्मा  आशीष उपाध्याय रोहित दीक्षित, तोहिद खान ,रजत शर्मा, आशीष शर्मा ,महेंद्र मौर्य ,रिंकू शर्मा , राकेश पाल आदि भारी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे l

Comments