पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत…
पथ विक्रेताओं का एमपी ऑनलाइन से होगा पंजीयन
ग्वालियर। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं का ऑनलाइन पंजीयन नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों में किया जा रहा है। निगम कार्यालयों पर भीड़ को देखते हुए , आम नागरिकों की सुविधा हेतु मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पथ विक्रेताओं का पंजीयन अब एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी निशुल्क किया जाएगा।
यह जानकारी नगर निगम उपायुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत शहर के पथ विक्रेताओं का पंजीयन नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर किया जा रहा है ।
निगम कार्यालयों पर हितग्राहियों की भीड़ को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने यह निर्देश जारी किए कि अब पथ विक्रेता का ऑनलाइन पंजीयन एमपी ऑनलाइन के द्वारा भी निशुल्क किया जावेगा। शहर के पथ विक्रेता हितग्राही अपना पंजीयन किसी भी एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर करा सकते हैं इसके लिए संबंधित हितग्राही को अपना आधार कार्ड , समग्र आईडी कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा।
0 Comments