सिंधिया के खिलाफ एफआईआर कराने एडीजी के पास पहुंची कांग्रेस

सिंधिया और अनिता के आडियो में पचास लाख के लेनदेन पर…
सिंधिया के खिलाफ एफआईआर कराने एडीजी के पास पहुंची कांग्रेस
इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए, सिंधिया, अनिता, पाराशर, अग्रवाल और पंकज चतुर्वेदी के बयान लिए जाए। मप्र के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कांग्रेस के नेता ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर एडीजी के सामने पहुंचे हैं। 

पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर टिकट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और वहां की पार्षद अनिता जैन के बीच हुई बातचीत में पचास लाख जमा कराने का उल्लेख कई बार हुआ है। 

कांग्रेस ने इसे गंभीर बताते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। 

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) केके मिश्रा एवं ग्वालियर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एडीजी राजबाबू सिंह को दिए ज्ञापन व ऑडियो से संबंधित सीडी सौंपी l

Comments