दलित समाज के प्रतिनिधि मिले एडिशनल एसपी से

बकाया राहत राशि शीघ्र दिलबाने के लिए…
दलित समाज के प्रतिनिधि मिले एडिशनल एसपी से

ग्वालियर। १२ जून को दलित समाज का प्रतिनिधि मंडल मृतक पारस जोहरी के हुराबली स्थित निवास पर जाकर परिवार जनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात थाना सिरौल जाकर एडिशनल एसपी माननीय सुमन गुर्जर जी एवं विवेचना अधिकारी सी एसपी रत्नेश तोमर जी एवं थाना प्रभारी के पी यादव जी से जानकारी हासिल की। 

जिसमें बकाया राहत राशि शीघ्र दिलबाने व मृतक के चारों भाइयों को आत्म सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस यथाशीघ्र दिए जाएंगे बताया एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया जाए एडिशनल एसपी माननीय सुमन गुर्जर जी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को निष्पक्ष जांच कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लाखन सिंह राजे, सुधीर मण्डेलिया, राकेश जखोदिया, कमलेश इंदौरिया, बृजेश धानुक, कमलेश रोजिया, जितेंद्र सगर, प्रसांत मौर्य, रामविलास कुशवाह, महावीर जाटव, संजीव बरैया, राहुल निगम, धर्मेंद्र चौरसिया, अंकुर सागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments