खांसी, जुकाम से पीड़ित की तत्काल मदद के लिए फीवर क्लीनिक प्रारंभ

जिला प्रशासन द्वारा डिस्टिक टीवी सेंटर हॉस्पिटल रोड पर...
खांसी, जुकाम से पीड़ित की तत्काल मदद के लिए फीवर क्लीनिक प्रारंभ

ग्वालियर। कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की संभावना वाले मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड क्रमांक 45 स्टेट हॉस्पिटल रोड डिस्टिक टीबी सेंटर को फीवर क्लीनिक के रूप में प्रारंभ किया गया है । खांसी, जुखाम , बुखार  इत्यादि से परेशान शहर के नागरिक फीवर क्लीनिक पर आकर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। 

इंसीडेंट कमांडर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुश्री शिवानी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जुखाम खांसी बुखार सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों की तत्काल सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा डिस्टिक टीवी सेंटर हॉस्पिटल रोड पर फीवर क्लीनिक प्रारंभ किया गया है।

यहां कोविड-19 के हेल्पलाइन नंबर 104 एवं 108 तथा 0751 246 3147 एवं व्हाट्सएप नंबर 70690 03193 पर भी अपनी समस्या बताई जा सकती है, इसके लिए फीवर क्लीनिक पर डॉ सी एम जयसवाल की नियुक्ति की गई है।

Comments