प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया...
प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

भिंड। 13-06-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से रात्रि 01 बजकर 30 मिनिट पर सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिंड थाना कोतवाली के अंतर्गत बांके विहारी मेर्रिज गार्डन, गोविन्द नगर कॉलोनी में कॉलर की पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है। अस्पताल जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। उक्त सूचना प्राप्ति पर कंट्रोल ऑपरेटर आरक्षक दिवाकर तिवारी द्वारा जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.22 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक- हिरेन्द्र प्रताप यादव और पायलट- बृजेश कुशवाह ने मौके पर पहुँचकर बताया की महिला संगीता प्रजापति को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिसे परिवारी जनो सहित डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ   द्वारा ले जाकर जिला चिकित्सालय  भिंड में भर्ती कराया। कॉलर /पति अनिल प्रजापति द्वारा प्रभारी डायल -100 भिण्ड को फ़ोन पर जच्चा व बच्चा दोनो के स्वस्थ होने की सूचना देते हुए डायल-100 स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया ।

Comments