15 दिन बाद भी पारस को नही मिला न्याय : बनोरिया

अनशन पर बैठे पुरषोत्तम बनोरिया...
15 दिन बाद भी पारस को नही मिला न्याय : बनोरिया

दिनांक 25/06/2020 को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक अम्बेडकर पार्क फूलबाग में अनशन पर बैठेंवरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम बनोरिया। कोरोना महामारी को देखते हुए व सोशल डिस्टेन्सिंग नियमो का पालन करते हुए केबल 15 लोग ही अनशन में आमंत्रित किए गए। 

आगे बनोरिया ने कहा कि 9-10जून की मध्यरात्रि 2 बजे दलित छात्र पारस जोहरी की निर्गम हत्या हो गई थीपर पुलिस प्रशासन द्वारा 15 दिन बाद भी कातिलों को नही पकड़ा गया इस मंदगति की प्रिक्रिया का हम विरोध करते है तथा पारस के कातिलों को इस अनशन के माध्यम से गिरिफ्तारी की मांग करते है। अनशन प्रारम्भ करने से पूर्व भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । 

कार्यक्रम में  पुरुषोत्तम बनोरिया के साथ श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ प्रदेश महामंत्री मनीष राजोरिया,सूरज ऐशवार,लष्मीकांत मित्तल ,शोभाराम ठेकेदार,संदीप सखवार,सुनील कौशल,सुनील रमपुरिया, जसवंत सनाथय, गुलाब सिंह बनोरिया, नरेंद्र दादोरिया,हेमंत वर्मा,मनीष खान,चंदू गोयल,शैलू खटीक मौजूद रहे।

Comments