बिना ई-पास के शिवपुरी पहुंचे BSNL के अफसर, दफ्तर में मचा हड़कंप

बीएसएनएल में मनमानी का आलम…
बिना ई-पास के शिवपुरी पहुंचे BSNL के अफसर, दफ्तर में मचा हड़कंप

शिवपुरी। लॉक डाउन के बीच शिवपुरी के भारत संचार निगम (बीएसएनएल) में पदस्थ दो अफसरों ने मंगलवार को चोरी छिपे ग्वालियर से आमद दे दी। बताया जाता है कि बीएसएनएल में पदस्थ कमर्शियल ऑफिसर मोहसीन सक्सेना और जेटीओ अजीत सिंह अचानक ग्वालियर से शिवपुरी आ गए। 

कोरोना संक्रमण के बीच बिना ई-पास से आए इन दोनों ऑफिसरों के अचानक आने से यहां पर हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के बीच यह कई दिनों से ग्वालियर में थे। ऐसे में ग्वालियर में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और वहां से इन दोनों का बिना ई-पास के आने से मामला बिगड़ गया है। इन दोनों ने शिवपुरी आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। 

जब इस मामले में प्रभारी टीडीएम धीरज शर्मा से पूछा गया तो इन्होंने इन दोनों के शिवपुरी आने की बात तो स्वीकार लेकिन इनके होम क्वारनटाईन के बात को लेकर चुप्पी साध ली। यह पूरा मामला स्थानीय कर्मचारियों ने बीएसएनएल के भोपाल और ग्वालियर में बैठे अफसरों को भी बताया है। अब देखना यह है कि कोरोना काल में चोरी छिपे शिवपुरी आए इन दोनों पर क्या कार्रवाई होती है।

Comments