व्यापारी बोले हम करेंगे मानकों का पालन

बाजारों को खोले जाने की प्रशासन की तैयारी…
व्यापारी बोले हम करेंगे मानकों का पालन

ग्वालियर | चेम्बर की मांग पर जिला प्रशासन द्बारा कल से बाजारों को खोले जाने की गाइडलाइन व मानकों से अवगत कराने हेतु शहर के विभिन्न कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चेम्बर ने आज ‘चेम्बर भवन’ में चर्चा की| कार्यक्रम के प्रारंभ में चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ५६ दिनों के लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन द्बारा नई गाइडलाइन व मानकों के साथ कल से बाजार खोले जा रहे हैं जिसके संबंध में आज जिला प्रशासन के साथ चेम्बर पदाधिकारियों की बैठक हुई| 

जिला प्रशासन का आज धारा-१४४ के तहत जो आदेश आयेगा उसमें कल से सभी बाजारों को सुरक्षा मानकों के साथ खोला जायेगा| जिसके तहत सभी बाजारों में पट्टीवाइज दुकानें खोली जायेंगी| हम सबको जिला प्रशासन की गाइडलाइन को मानते हुए बाजार खोलना है जिसके संबंध में आज यह बैठक आयोजित की गई है| शहर के बाजारों की सभी एसोसिएशन अपने बाजारों की दुकानों पर सुरक्षा मानकों के पोस्टर लगायें ताकि दुकानदार व ग्राहक दोनों ही गाइडलाइन का पालन करें|

संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल ने कहा कि प्रशासन द्बारा जारी गई गाइडलाइन अनुसार हम यदि अपने बाजार खालेंगे और अनुशासन का पालन करेंगे तो शीघ्र हम मार्च माह के अपने स्वतंत्र कारोबार की ओर पहुंच सकते हैं|  
मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन द्बारा कल से बाजारों को अनुमति की जो गाइडलाइन जारी की जायेगी उसका हम सभी को कड़ाई से पालन करना है| दुकान के सामान न रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का स्वयं पालन करें और ग्राहक से भी करवायें| 

यथासंभव अपने वाहन बाजारों में लेकर न आयें ताकि ग्राहक बाजार में आपने वाहन पार्क कर सकें, निर्धारित स्थान पर ही पार्किग हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये| यदि हम नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो यह हमारे व्यापार शहर के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा और हम कोरोना जैसी महामारी से बचे रहेंगे| गाइडलान आज सायं ५ बजे तक आना थी इसलिए यह बैठक ५ बजे आयोजित की गई थी, अभी फिलहाल यह जारी नहीं हुई आते ही इसका सरलीकरण आप सबको व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया जायेगा| 

मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल ने कहा कि सभी बाजारों के प्रतिनिधि व्यापारियों को मोटिवेट करें ताकि वह स्वयं अनुशासनपूर्वक गाइइडलाइन का पालन कर सके| प्रशासन सकारात्मक रूप से व्यापार व सुरक्षा दोनों की चिंता कर रहा है| कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने कहा कि संकेत आ रहा है कि कल से बाजार खुल रहे हैं, कोरोना के साथ हमें कैसे कार्य करना है, यह हम सीख गये हैं| यदि हम व्यवसाय करते वक्त सैनिटाइजर, मास्क, गिलव्स जैसे मानकों का पालन करेंगे तो निश्चित ही 

हम इससे बचाव कर पायेंगे|इस अवसर पर ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के सचिव- निर्मल जैन, सिंध व्यापार मण्डल से दिलीप पंजवानी, नजरबाग मार्केट के अध्यक्ष-सुरेश बंसल, टिम्बर व्यवसायी संघ से आशीष जैन, वस्त्र व्यवसायी संघ से राकेश बंसल, अभिनंदन जैन, गांधी मार्केट से चावला जी, ग्वालियर होलसेल क्लॉथ एसोसिएशन के सचिव-विजय जाजू, सोना-चांदी व्यवसय संघ के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, उपनगर ग्वालियर से राजेन्द्र अग्रवाल, ज्येन्दगंज से उमेश उप्पल, मुरार से अनिल अग्रवाल, व्यपार समिति दाल बाजार के अध्यक्ष-गोकुल बंसल, सचिव मनीष बांदिल, नया बाजार से राजकुमार गर्ग डेयरी व्यवसाय संघ से- दिलीप अग्रवाल, नमकीन व्यवसाय से विष्णु बसंल, ग्रेटर ग्वालियर सेनेटरी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष-आशुषतोष द्घिवेदी, होटल हलवाई संघ के के अध्यक्ष-महेश शर्मा, पान विक्रेता एसोसिएशन से प्रदीप गोयल, खेरीज किराना व्यवसायी संघ से दिलीप खण्डेलवाल, रेडीमेड होलसेल व्यवसायी संघ से गोपाल जायसवाल, टोपी बाजार संघ से संदीप वैश्य, बर्तन व्यवसायी संघ से रामअवतार, सुभाष मार्केट एसोसिएशन से गोपाल छावड़ा आदि ने एकराय होकर चेम्बर को बाजार खुलवाने के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया तथा आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की गाइडललाइन व सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे|

Comments