जलकर वसूली का कार्य गंभीरता से करें संबंधित बाढ़ के उपयंत्री : निगमायुक्त

जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश…
जलकर वसूली का कार्य गंभीरता से करें संबंधित बाढ़ के उपयंत्री : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम की आय के प्रमुख स्रोत जलकर वसूली में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी उपयंत्री अपने-अपने क्षेत्र में जलकर वसूली का कार्य गंभीरता से कराएं । उक्त आशय के निर्देश आज नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 

बाल भवन में आयोजित जलकर  बसूली की समीक्षा बैठक के दौरान सभी वार्डों में जलकर वसूली के लिए संबंधित वार्ड के पीएचई के उपयंत्री को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए गए तथा जल प्रदाय एवं संधारण के साथ ही जलकर की वसूली भी गंभीरता से कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अधीक्षण यंत्री  आर एल एस मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कुल 1लाख 33 हजार 984 जलकर उपभोक्ता है तथा इन उपभोक्ताओं से 123.3 करोड़ रुपए जल कर की वसूली की जानी है। श्री मौर्य ने बताया कि 10 हजार तक के बकायदार 92 हजार 246 उपभोक्ताओं से 20 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली करनी है। 

वहीं 10 हजार से ₹1 लाख तक के बकायदार 41 हजार 372 उपभोक्ताओं से 97 करोड़ 84 लाख रुपए की वसूली करनी है । इसके साथ ही 1 लाख से 5 लाख तक के बकायेदार 360  उपभोक्ताओं से  4 करोड़ 38 लाख रुपए की वसूली करनी है। वहीं 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के बकायदार 3 उपभोक्ताओं से 21 लाख 35 हजार की एवं 10 लाख से 15 लाख तक के 3 बकायेदारों से 39 लाख 65 हजार की जलकर वसूली की जानी है।

Comments