बिजौली पुलिस ने अवैध फेक्टरी से चार बदमाषों को किया गिरफ्तार

अवैध गुटखा फेक्टरी से 3,70,000  के माल एक स्कोर्पियो सहित…

बिजौली पुलिस ने अवैध फेक्टरी से चार बदमाषों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देष पर ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘कोरोना वायरस महामारी’’ के दौरान अवैध रूप से गुटखा बनाने बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपुअ,ग्रामीण सुरेंद्र सिंह एवं एसडीओपी बेहट के.एम. गोस्वामी द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर उन पर कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में दिनांक 13.05.2020 को थाना प्रभारी बिजौली निरी. वीरसिंह ठाकुर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र बिजौली में अवैघ रूप से गुटखा बनाने बेचने का काम हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बिजौली ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को धरदबोचा। 

चारों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1. हरिप्रताप उर्फ मंगल सिंह पुत्र जगमोहन चैहान निवासी मेहरा थाना लहार भिंड 2. रवि उर्फ अविनाष पुत्र गोविंद नारायण राजावत निवासी बेसपुरा 3. इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र दिलषाद मुसलमान निवासी लहार भिंड 4. जितेन्द्र जैन पुत्र सुभाष जैन निवासी भिंड हाल निवासी बजाज खाना मुरार ग्वालियर बताये। 

चारो बदमाषों के निषादेही पर फैक्ट्ररी की छानबीन करने पर वहां से गुटखा बनाने वाली मषीन, कच्चा माल बना हुआ माल कुल कीमती 3 लाख 70 हजार रूपये एक स्कोर्पियो गाडी जप्त की गयी। पकडे गये चारों आरोपियों के खिलाफ थाना बिजौली में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजौली निरी. वीरसिंह ठाकुर, उनि. सुरजीत सिंह परमार, प्र.आर. रणवीर सिंह, आर. जसवीर, रूस्तम, रामप्रीत, धर्मेन्द्र, होतम, संजीव की सराहनीय भूमिका रही।

Comments