अब गुजरात के जूनागढ़ से लौटेंगे 1250 मजदूर

मध्य प्रदेश के मजदूरों की घर वापसी जारी...

अब गुजरात के जूनागढ़ से लौटेंगे 1250 मजदूर


झाबुआ। अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों की वापसी लगातार करवाई जा रही है. गुजरात के जूनागढ़ से मजदूरों को लेकर रवाना हुई ट्रेन आज 1250 मजदूरों के साथ झाबुआ पहुंचने वाली है. इस ट्रेन में झाबुआ समेत सात जिलों के मजदूर सवार हैं. जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण की तैयारी कर ली हैं. इनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद ही इन्हें घर जाने दिया जाएगा. मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए करीब 40 बसों की व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि पहले भी गुजरात के राजकोट से प्रदेश के 1255 मजदूरों को वापस लाया जा चुका है. जिसमें धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर के मजदूर शामिल थे. इस सभी को सबसे पहले रतलाम लाया गया था. यहां इनकी स्वास्थ्य जांच के बाद ही इन्हें घर जाने की अनुमति दी गई.

लगभग 1600 मजदूर लुधियाना से ग्वालियर लौटे. इन मजदूरों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, छतरपुर समेत आसपास के जिलों के लोग शामिल थे. बता दें कि दूसरे जिलों से लाए जा रहे मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद भी होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है.

Comments