CITIZEN COP APP से इंदौर पुलिस कर रही कोरोना संबंधी शिकायतो का निराकरण

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये…

CITIZEN COP APP से इंदौर पुलिस कर रही कोरोना संबंधी शिकायतो का निराकरण


पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर विवेक शर्मा उप महानिरीक्षक इंदौर  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा एक अभिनव प्रयास आरंभ किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा जनता को घर बैठे सूचना अथवा मदद का मैसेज पुलिस तक भेजने के लिये सिटीजन कॉप एप्प में कई नवीन Features को जोड़ा गया।

सिटीजन कॉप एप इंदौर पुलिस की शिकायत अथवा सूचनाओं के संबंध में ऑनलाईन पोर्टल की एप्पलीकेशन है इसके Report An incident option की विभिन्न Category  में CORONA  Crisis  नामक Features जोड़ा गया है।  इसके अंतर्गत आज दिनांक 12/04/2020 को 08 शिकायतें क्राईम ब्रांच इंदौर को कोरोना के संबंध में प्राप्त हुई जिन्हे संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारीयो को कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया है। CITIZEN COP APP  के माध्यम से आम जनता के द्वारा मलहारगंज, राजेन्द्र नगर, बाणगंगा, छत्रीपरा, एरोड्रम एवं विजयनगर क्षेत्र से संबंधित शिकायते दर्ज की गई है ।

मल्हारगंज क्षेत्र मे मुख्य रूप से किराना दुकानो का असमय खुलना, जिन्सी हाट मेदान क्षेत्र मे लोगो अनावश्यक भीड लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना, थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे एक परिवार के द्वारा स्वयं को क्वारंटाईन किया जाने के संबंध मे, थाना बाणगंगा क्षेत्र स्थित भागिरथ पुरा कॉलोनी मे लोगो के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सडको पर बिना मास्क लगाये घुमना, भीड मे एकत्रित होकर चर्चाएं करना, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र मे समाजवादी इंदिरा नगर राठौर धर्मशाला के सामने अनावश्यक भीड लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना, थाना एरोड्रम क्षेत्र की परमहंस नगर मे युवाओं द्वारा समुह बनाकर घुमना, थाना विजय नगर क्षेत्र के मालवीय नगर रोड मे लोगो के द्वारा पुलिस से छुपकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने आदि की शिकायते प्राप्त हुई l

 जिस पर तत्काल ही संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही के लिये सूचित किया जाकर प्रार्थीयों की शिकायतो का निराकरण किया गया। इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि, आप भी घर बैठे CITIZEN COP APP  के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा अफवाहों के मैसेज को फैलने से रोके तथा संदिग्ध कोरोना मरीज की सूचना पुलिस को सूचित कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे ।

Comments