गेहूं की खरीदी का काम शुरू किया जाए : शिवराज

किसानों के लिए खुशखबरी…

गेहूं की खरीदी का काम शुरू किया जाए : शिवराज


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप मध्य प्रदेश के संचालक नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अविनाश लवानिया ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किए हैं ।गेहूं की खरीदी का काम कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उपायों के साथ शुरू किया जाए।

यह खरीदी 15 अप्रैल से शुरू होगी और सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों को ध्यान में रखते हुए केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाएगी। इस काम में लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर केंद्र पर एस एम एस नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर यानी एनआईसी के माध्यम से भेजे जाएंगे ।

सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि हर केंद्र पर तीन-तीन किसानों को प्रतिदिन उपार्जन के लिए s.m.s. प्रेषित करने की व्यवस्था ई पोर्टल पर की गई है और यह सुविधा किसानों को प्रतिदिन s.m.s. भेजेगी। हर कलेक्टर को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला स्तर पर किसानों को एसएमएस भेजें और एसएमएस भेजते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी उपार्जन केंद्र पर एक समय में अधिक किसान उपस्थित ना हो।

Comments