जरूरतमन्दों का सहारा बनी एडवो. अनुपमा सिंह कर रही भोजन वितरण

कोरोना महामारी के समय में...

जरूरतमन्दों का सहारा बनी एडवो. अनुपमा सिंह कर रही भोजन वितरण 


कोरोना वायरस के चलते वेरोजगार फुटकर मजदूरों को आज 29 वे दिन भी समाज सेवी संस्था निर्धन सवर्ण समाज NSS जनाधिकार  संघ ने प्रतिदिन की भांति पका हुआ भोजन ,खाद्दान्न सामग्री मास्क आर्थिक मदद उपलब्ध कराई।

संस्था की सचिव एड.अनुपमा सिंह उपाध्यक्ष पप्पी सरिता डंडोतिया ने बताया कि 23 मार्च से संस्था गरीब मजदूर परिवारो को निरन्तर घर घर और असपतालो में इलाज करा रहे लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है।

जो 3 मई 2020 दूसरे चरण के लॉक डाउन तक जारी रहेगा साथ बताया कि संस्था जानवर पशु पक्षियों को भी भोजन गायों को घास चारा उपलब्ध करा रही है और कराती रहेगी साथ ही सभी से अनुरोध किया कि और लोग भी गरीबो की मदद को आगे आये और सभी प्रशासन का सहयोग करते हुए लॉक डाउन का पालन करें।

Comments