30 हजार के ईनामी को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा

संक्रमण के दौरान पुलिस की बडी कार्यवाही....

30 हजार के ईनामी को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा


श्रीराम कुशवाह पुत्र स्व0 कल्याण सिंह कुशवाह उम्र 40 साल नि0 ग्राम रिठोरा, थाना रिठोरा जिला मुरैना हाल निवासी नारायण विहार कालोनी गोला का मंदिर ने थाना गोला का मंदिर मंे रात्रि करीबन 9ः30 बजे रिपोर्ट की कि दिनांक 18.10.19 को सुबह करीबन 7ः30 बजे उसकी पुत्री कंचन कुशवाह उम्र करीबन 14 साल जो अपने ओम पब्लिक स्कूल की कहकर घर से बेग लेकर गई थी वह स्कूल की छुटटी होने के बाद भी दोपहर करीबन 1ः30  बजे तक घर नहीं आई, स्कूल जाकर पूछने पर बताया कि बच्ची स्कूल आकर छुटटी के बाद चली जाना बताया। फरियादी द्वारा आसपास तलाश करने पर कोई पता नहीं चलने पर बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गोला का मंदिर में अप0 क्र0 538/19 धारा 363 ता0हि0 का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मंे लिया गया।

प्रकरण की विवेचना में दौरान फरि0 एवं परिवारजनों के कथनों एवं मोबाइल सीडीआर की समीक्षा से पता चला कि अमित जाटव पुत्र हरीसिंह जाटव उम्र 22 साल नि0 नारायण विहार कालोनी अपहृरता कंचन कुशवाह को भगा कर ले गया है। विवेचना के दौरान आरोपी अमित के परिवारजन एवं मित्र 1. ओमप्रकाश जाटव (बडा भाई), 2. अंशुल जाटव (छोटा भाई), 3. हरीसिंह जाटव (पिता), 4. ऊषा जाटव (मां), 5. वर्षा जाटव (भाभी), 6. पप्पू जाटव (चाचा) 7. अरविंद अहिरवार (मित्र) 8. लालू उर्फ ललित चैबे (मित्र) का अपहृरता को भगाने में सहयोग करने पर गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण में धारा 120बी इजाफा की गई। काफी प्रयासों के बावजूद भी अपहृरता कंचन एवं आरोपी अमित जाटव का कोई पता नहीं चल रहा था।

प्रकरण के फरि0 श्रीराम कुशवाह द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में हैवियस काॅर्पस डब्ल्यूपी क्रं0 23282/19 दायर की गई थी। इससे पूर्व में भी दो बार गठित एस0आई0टी0 की टीम को सफलता न मिलने पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार श्रीमान अति0 पुलिस महानिदेशक महोदय ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा आरोपी अमित जाटव की गिर0 एवं अपहृरता कंचन कुशवाह की दस्तयावी हेतु दिनांक 21.03.2020 कोे अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर के पर्यवेक्षण में एक एस0आई0टी0 टीम का गठन अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व ग्वालियर सुमन गुर्जर के नेतृत्व में किया गया था। प्रकरण के आरोपी अमित जाटव की गिरफ्तारी एवं अपहृरता कंचन कुषवाह की दस्तयावी हेतु अति0 पुलिस महानिदेषक महोदय ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा 30 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया था।

दिनांक 02.04.2020 को सायबर के आरक्षक के0पी0 यादव एवं मुखबिर की सूचना पर एस0आई0टी0 टीम के उनि0 हरेन्द्र सिंह भदौरिया, महिला आरक्षक 732 अर्चना कंसाना, आर0 1447 जनेन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 2230 प्रदीप यादव को मय पुलिस लाइन अधिकृत वाहन के कोरोना संक्रमण वायरस के लाॅक डाउन को मददेनजर रखते हुयें संपूर्ण बल मय सैनेटाईजर किट व आगमन पास के जिला धार भेजा गया।

जिला धार पहुंचकर दिनांक 03.04.2020 को उपरोक्त एस0आई0टी0 के सदस्यों ने धार जिले के प्रीतमपुर की धरनड में आदर्श कालोंनी में अपने आप को स्वास्थ्य विभाग की टीम के रूम में आरोपियों की तलाश के लियें आम जनता के बीच में अपनी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के बचाव की जानकारी दी इसी बीच में आरोपियों की संघनता से तलाश की जिसमें एस.आई.टी. टीम के  द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुयें अपहृरता कंचन कुशवाह को सहकुशल आरोपी अमित जाटव के पास से दस्तयाव किया एवं आरोपी अमित जाटव को गिरफ्तार कर अपने साथ ग्वालियर लेकर आयें।

उक्त सराहनीय कार्य कियें जाने में उनि0 हरेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना गोला का मंदिर, महिला आर0 732 अर्चना कंसाना (डी.सी.बी. शाखा ग्वा0), आर0 1447 जनेन्द्र सिंह गुर्जर, (डी.सी.आर.बी.शाखा ग्वा0) आर0 2230 प्रदीप यादव (अपराध शाखा ग्वा0) एवं आरक्षक 1513 के0पी0 यादव (सायबर सैल ग्वा0) की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही है।

Comments